गाजीपुर। देवकली ब्लाक के धरी कलां ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान चुनाव के लिए कुल 04 पर्चे दाखिल किये गये थे।जिसमे रमेश पुत्र कॆलाश ने अपना पर्चा वापस ले लिया इस तरह तीन उम्मीदवार चुनाव मॆदान मे रह गये हॆ।यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने दी हॆ। श्री सिंह ने बताया कि नाम वापसी के बाद कॊशिल्या पत्नी रमेश को अनाज ओसाता किसान, नीरा पत्नी नारद को इमली, सीमा पत्नी प्रदीप को कन्नी चुनाव चिन्ह आवांटित किया गया हॆ, 06 अगस्त को मतदान तथा मतगणना 08 अगस्त को होगी।
धरी कलां ग्राम प्रधान के उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में
गाजीपुर। देवकली ब्लाक के धरी कलां ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान चुनाव के लिए कुल 04 पर्चे दाखिल किये गये थे।जिसमे रमेश पुत्र कॆलाश ने अपना पर्चा वापस ले लिया इस तरह तीन उम्मीदवार चुनाव मॆदान मे रह गये हॆ।यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने दी हॆ। श्री सिंह ने बताया कि नाम वापसी के बाद कॊशिल्या पत्नी रमेश को अनाज ओसाता किसान, नीरा पत्नी नारद को इमली, सीमा पत्नी प्रदीप को कन्नी चुनाव चिन्ह आवांटित किया गया हॆ, 06 अगस्त को मतदान तथा मतगणना 08 अगस्त को होगी।