जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया में शुक्रवार को नहर में नहाने के दौरान डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई।बालक का शव हरपुर गांव के बस्ती के पास मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बिहार प्रांत के बक्सर जिला अंतर्गत अकड़ौरा गांव निवासी संतोष पासी का पुत्र धीरज 9 वर्ष तीन दिन पूर्व परिवार के साथ जमानिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव आपने ननिहाल आया हुआ था। बच्चों के साथ नहर में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।इसके साथ नहा रहे अन्य ने शोर किया। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा बच्चें को खोजने लगे। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुँच कर खोज बीन में जुट गये। देर शाम को धीरज का शव हरपुर गांव स्थित हरिजन बस्ती के पास नहर में मिला। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की माँ रीता देवी रो-रो कर बेसुध हो रही थी। इस संबंध के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया की नहर में डूब कर एक बालक की मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे के लेकर पीएम को भेजा जा रहा है। Popular posts from this blog बरेसर पुलिस ने दो अभियुक्तों को धर दबोचा,तीन बाइक ,अवैध तमंचा कारतूस किया बरामद रिपोर्टर अभिषेक आनंद बरेसर: पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा वांछित इनामियां अपराधियों चोरों लुटेरो आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत चोरी की घटना के अनावरण हेतु चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर कुशल निर्देशन में थाना बरेसर पुलिस टीम द्वारा सोमवार की सुबह मुखबीर की सूचना पर थाना बारेसर अंतर्गत अजीजपुर चट्टी के पास से चोरी वाहन के गैंग के दो अभियुक्त जिनका नाम व पता आजाद अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी ग्राम हाजीपुर बरेसर गाजीपुर,मोनू वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा ग्राम हाजीपुर बरेसर थाना बरेसर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई ।जो जनपद गाजीपुर थाना बरेसर थाना ,कासिमाबाद थाना कोतवाली की विभिन्न स्थानों से चोरी की मोटरसाइकिल है व मोटरसाइकिल के अलावा इनके कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा करतूत 315 बोर बरामद किया गया बरेसर SHO राजेश त्रिपाठी ने कहा कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम SHO राजेश त्रिपाठी अमित ठाकुर बने गाजीपुर जनपद लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रिपोर्टर विनय ठाकुर ✍️ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने अमित ठाकुर को गाजीपुर जनपद के लोहिया वाहिनी का जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अमित ठाकुर पहले भी गाजीपुर जनपद से लोहिया वाहिनी जिलाअध्यक्ष रह चुके है उनके मनोनय होने पर सपा जिला अध्यक्ष जनपद के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया है कासिमाबाद :फक्कड़ बाबा का मेला 5 नवंबर को रिपोर्टर विनय ठाकुर ✍️ कासिमाबाद क्षेत्र के सुरवत गांव ऐतिहासिक स्थल फक्कड़ बाबा के मंदिर परिसर में हर साल की भांति इस वर्ष भी फक्कड़ बाबा का विराट मेला का आयोजन कार्तिक बदी अष्टमी 5 नवंबर रविवार को आयोजित होगा।इस कार्यक्रम के दौरान आठ बजे से बिरहा का महामुकाबला महुवा चैनल विजेता ज्ञान प्रकाश यादव और प्रीती पाल के बीच होगा।यह जानकारी मेला समिति के पूर्व प्रधान संतोष राय ने दी है ।