गाजीपुर। गाजीपुर जनपद में 18 वर्षों से संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर को मांग पत्र सौंपा और बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा संचालित 746 कस्तूरबा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका वि‌द्यालयों का सकुशलपूर्वक संचालन वर्ष 2005 से अबाध गति से होता चला आ रहा है। लेकिन आजतक अल्प मानदेय सविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में शासन एंव विभागीय स्तर से कोई पहल नहीं किया गया। विभिन्न श्रेणी वर्ग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की कुछ प्रमुख समस्याए है 

 केजीविबी में कार्यरत महिला कर्मचारियों से 24 घन्टे कार्य लिये जाने के आदेश से मुक्ति दिलाया जाय। कार्यरत समस्त श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों को नई शिक्षा नीति के तहत स्थायी किया जाय। कार्यरत वार्डन, फुलटाइम टीचर्स, रसोईयाँ, चपरासी व चौकीदार को रोटेशन लीव की अवधि बढाई जाय व रोटेशन लीव रविवार को छोड़कर अन्य वकिंग दिन में दिये जाने का आदेश निर्गत किया जाय जिससे नया जरुरी कार्य वर्किंग दिन में पूरा हो सके।

किसी-किसी जिलों में रसोईयों, चपरासी व चौकीदार को रोटेशन लीव नहीं मिल रही है जबकि इससे पहले उनको रोटेशन लीव मिला करती थी कृपया रोटेशन लीव दिये जाने का आदेश दुबारा जारी करवाया जाय। प्रेरणा पोर्टनर से ली जा रही हाजिरी को स्थगित करते हुए समस्त विभागों की तरह मैनुवल हाजिरी रजिस्टर से प्रमाणित करते हुए वेतन निर्गत किया

जाय हाजिरी देने में बहुत सी तकनीकी समस्याओं व नेटवर्क से होने वाली समस्या को देखते हुए रजिस्टर की हाजिरी मानी जाय। जिन जिलों में प्रेरणा पोर्टल की हाजिरी से वेतन काटा गया है उसे कर्मचारियों को वापस किया जाय। कम वेतन मिलने से रसोईयाँ, चपरासी व चौकीदार मोबाईल नहीं खरीद सकते इनको ऑनलाइन हाजिरी भेजने में मोबाईल की समस्याओं से जूझना पड़ता। उक्त आदेश को वापस लिया जाय। जब तकः समस्त कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता है जीवन यापन व भरण पोषण के लिये सम्मानजनक वेतनमान दिया जाय। समस्त क्भचारियों की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) बनाये जाने व EHRM कोड निर्गत किये जाने का आदेश विभाग को दिया जाय। सर्विरा के दौरान किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके परिवार वालों को एक निर्धारित सहायता धनराशि व अनुकम्पा नौकरी विभाग से उपलब्ध करवाया जाय। सभी कर्मचारियों का अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किये जाने का आदेश निर्गत किया जाय। अधिकारियों से मांग है कि अबिलम्ब मांगों को पूरा किया जाय। इस मौके पर प्रेमसिंह, आराधना राय, सरिता गुप्ता, साधना उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।