वाराणसी के तेज तर्रार डीएम और एसडीएम के सख्त निर्देश पर भू-माफिया पर हुई कार्रवाई
वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब के साथियों मैं ऋषिकेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष सदर तहसील पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आज बेटावर में मेरी करोड़ो की ज़मीन पर जो 50 वर्ष से मेरे विरोधी भू- माफिया मोतीलाल बिन्द,रामअचल बिन्द ने कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा था, उसको पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक एवं संयोजक श्री मनीष दीक्षित के क्रन्तिकारी नेतृत्व में पत्रकार प्रेस क्लब के साथियों ने जो लड़ाई लड़ी उसका परिणाम यह रहा कि आज 31 अगस्त को वाराणसी के तेज तर्रार जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम और एसडीएम सदर श्री सार्थक अग्रवाल के सख्त निर्देश के क्रम में तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार सिटी श्री प्रीतम सिंह, कानूनगो विनोद पाण्डेय,हल्का लेखपाल श्री राय साहब सिंह ने दल-बल के साथ बेटावर गाँव पहुंचकर मेरी ज़मीन से 50 साल बाद भूमि का सीमांकन करवा कर मुझे न्याय की कड़ी से जोड़ दिया है। मैं वाराणसी जिले के जिलाधिकारी व एसडीएम सदर को देवभाव से प्रणाम करता हूं। इसके साथ ही मैं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक ज़ी,पीपीसी के संयोजक श्री मनीष दीक्षित ज़ी एवं पत्रकार प्रेस क्लब के समस्त साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। पीपीसी के प्रयास से आज यह अभूतपूर्व सफलता मिली है। आज यह पुनः सिद्ध हो गया कि पत्रकार प्रेस क्लब मतलब जीत और सुरक्षा की पूरी गारंटी है। इस जीत की खुशी में आज दैनिक परफेक्ट मिशन कार्यालय में पीड़ित पत्रकार ऋषिकेश पांडे ने पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित,प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ कई अन्य लोगों का मुंह मीठा कराया।