दुल्लहपुर के सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्यों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की जिसमें संगठन के लोगों ने यह निर्णय लिया कि शहीद हुए परिवारों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर उनके घर जाकर के  उनके परिवार वालों को स्मृति चिन्ह देकर के उनका सम्मान किया जाए ताकि समाज में एक नया संदेश जाए इसी क्रम में आज दुल्लहपुर में परमवीर चक्र विजेता शाहिद अब्दुल हमीद के परिवार में बड़े बेटे जैनुअल हुसैन व  बहलोलपुर के गहिली बसारी पुर में शहीद मनोज कुमार सिंह के परिवार को स्मृति चिन्ह तथा इसी क्रम में बद्दूपुर में शहीद मनोज कुमार कुशवाहा के माता जी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया 


शाहिद के परिवार वालों ने जताई खुशी हुए भावुक: 


नई पहल की शुरुआत करते हुए जब सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के द्वारा शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया तो शहीद के परिवार वालों ने काफी खुशी जाहिर की और भावुक होकर रोने लगे और उन्होंने कहा कि हम लोग को लग रहा था कि देश और समाज हमको भूल गया है। लेकिन आज हमको गर्व हो रहा है कि आज भी लोग हम लोगों को याद किया जा रहा है। वहीं बद्दुपुर के मनोज कुमार कुशवाहा जी की माता अपने बेटे को याद करके रोने लगी और सरकार को कोसने लगीं कि हमारा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है लेकिन आज तक सरकार से हमको कोई सुख सुविधा नहीं मिला है और हम अपने अधिकार के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


संगठन के निम्न सदस्य रहें मौजूद:


हिमांशु मोर्य, अंगदमौर्य, विश्वजीत कुमार, मौलाना इकरामुद्दीनसाहब, कमल साहब, अरुण कुशवाहा, जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद आलम, हरेंद्र यादव ,प्रदीप मद्धेशिया, वकील कुमार राव, जितेंद्र प्रताप सिंह, हरिकेश राजभर, प्रमोद वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, राकेश कुमार,मनोज कुमार , चंद्र कुमार पांडे, लोकेश चौहान ,रवि राजभर, मनोज चौरसिया, संजय चौरसिया, डब्बू जायसवाल,आदि सदस्य मौजूद थे