गाजीपुर। गर्मी से परेशान लोग बारिश के इंतजार में थे और जब बारिश हुई तो अब जलजमाव की समस्या उत्पन्न गई। कुछ दिन पहले ही अधिकारी शहर, तहसील और गांवों में व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की बात कह रहे थे। शहर के नालों की सफाई और कचरा उठाव पर ध्यान देने की बात कही जा रही थी, लेकिन जब बारिश हुई तो फिर वही नारकीय स्थिति सामने आ गई। नालों का पानी सड़कों पर आ गया। नाले का कचरा सड़क पर फैल गया। जिला मुख्यालय हो या तहसील मुख्यालय सभी जगह कमोबेश एक जैसी हो स्थिति है। नगर क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई जगह सीवरेज और सड़क निर्माण को लेकर की गई खुदाई के कारण जलजगाब से आवागमन बाधित हो रहा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण विभिन्न आवासीय कालोनी व बस्तियों में जलजमाव से नारकीय स्थिति हो गई है। लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर आवागमन बढ़ने से लोगों की परेशानी असंतोष के रूप में उभरने लगी है। वही फतेहपुर सिकंदर (फुल्लनपुर) गांव में मुख्य सड़क से रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज तक जाने वाले पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानयों का सामन करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। बीते कुछ माह पूर्व सड़क किनरे गली का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। कई बार ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों और तहसील दिवस सहित जिलाधिकारी को पत्र देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए वेवश हैं। कहा कि यदि समय रहते समस्या के समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे।