संवादाता दिनेश कुमार गाजीपुर
गाजीपुर। बहुजन स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश कुमार अमन ने 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण - करने फैसले के विरोध में होने वाले भारत बंद में सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासित एवं संवैधानिक तरीक्रे से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
बहुजन स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सहाय ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि संघ के अध्यक्ष के दिशा- निर्देश के अनुसार बहुजन स्वयंसेवक संघ के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में शामिल हों और जनता को खास कर दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक लोगों को उप- वर्गीकरण के बारे में जागरूक करेने के लिए 2 अगस्त से गांव-गांव घूम कर जागरुक कर रहे है। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी-एसटी समाज में काफी आक्रोश फैला हुआ है। इस फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। हमारा समाज शांतिप्रिय है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है, लेकिन आज हमारी. आजादी पर हमला किया जा रहा है। जिसकी वजह से 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीके से करारा जवाब देना है। इस मौके पर समस्त बहुजन स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी गण मौजूद थे।