गाजीपुर।  गाजीपुर नगर के वार्ड नंबर 5 ददरी घाट नगर मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय है जिसमें दो शिक्षामित्र एवं एक समायोजित शिक्षिका कार्यरत हैं वहां पर दो आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है परंतु मोहल्ले के लोगों द्वारा शिकायत है कि वहां शिक्षामित्र क्रमशः राजन विश्वकर्मा एवं दीपक कश्यप वहां नियमित रूप से तथा समय से उपस्थित नहीं होते शिक्षामित्र दीपक कश्यप अपने को बेसिक शिक्षा अधिकारी का नाम बता कर धौंस जमाने एवं दबंगई करता है और लोगों से कहता है कि कोई भी प्रार्थना  पत्र आएगा उसे फाड़ कर फेंकवा देंगे इस तरह धमकी देता है वहां समयोजित शिक्षिका प्रतिभा सिंह प्रतिदिन 9:00 बजे के बाद भी विद्यालय में उपस्थित होती हैं जबकि विद्यालय का समय प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक है कभी-कभी यह शिक्षिका 12:00 बजे तक भी विद्यालय में नहीं रहती हैं यहां विद्यालय में 16 छात्र छात्राएं नामांकित हैं लेकिन विद्यालयमें एक भी छात्र नहीं आते शिक्षिका और शिक्षामित्र वहां बैठकर बातें करते हुए देखे जाते हैं। विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था अव्यवस्थित है शौचालय तक बच्चों की पहुंच होना संभव नहीं है क्योंकि बहुत ही ऊंचाई पर हैं वहां पर सीढ़ी भी नहीं है। यहां पर मध्याह्न भोजन का संचालन की व्यवस्था विद्यालय में बच्चों के नियमित  उपस्थिति के लिए शिक्षकों द्वार अभिभावक से संपर्क नहीं किया जाता विद्यालयकी अतिदैनीय दशा देखकर ध्यान आकृष्ट  करना चाहता हूं और यहां के लोगों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थनापत्र दिया गया है । इन सभी शिकायतों समस्याओं पर ध्यान देते हुए यथोचित कार्यवाही करनेकी कृपा करें जो जनहित में लाभकारी हो।