सात ब्लाकों में आज शिक्षको ने भरा विकल्प पत्र

विशिष्ट बीटीसी के लगभग 1000 शिक्षक होंगे लाभान्वित 

गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में जनपद गाजीपुर के विभिन्न ब्लाकों में बी आर सी केंद्रों पर उपस्थित होकर शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन के संदर्भ मे विकल्प पत्र भरे जाने का काम प्रारंभ हो गया। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया जा चुका है। शिक्षकों द्वारा एसोसिएशन द्वारा नामित पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में बी आर सी केंद्रों पर एकजुट होकर विकल्प भरकर खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों जिनका अधियाचन/विज्ञापन अप्रैल 2005 से पहले हो चुका था परंतु किन्हीं कारणों से नियुक्ति अप्रैल 2005 के बाद होने से उन्हे पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस संदर्भ में पुरानी पेंशन विसंगति मोर्चा बनाकर कर्मचारियों शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मिला। लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ऐसे लगभग 70 हजार कर्मचारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया। आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के तत्वाधान में विभिन्न ब्लाकों में एकजुट होकर शिक्षकों द्वारा विकल्प पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया। शेष ब्लाकों में भी शीघ्र विकल्प पत्र एक दो दिनों में भरकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा। तत्पश्चात यह विकल्प पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायेगा। एसोसिएशन द्वारा विभिन्न ब्लाकों में नियुक्त पर्यवेक्षक के उपस्थिति में विकल्प पत्र भरवाया गया ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। आज सादात ,जखनियां, जमानियां, मुहम्मदाबाद ,बिरनो,सदर, कासिमाबाद ब्लाकों में विकल्प पत्र एसोसिएशन के पर्यवेक्षको की उपस्थिति में भरा गया।

सदर ब्लाक में एसोसिएशन के नामित पर्यवेक्षक अनिल कुमार ब्लाक अध्यक्ष करंडा,बिरनो ब्लाक में पर्यवेक्षक महेंद्र यादव ब्लाक अध्यक्ष मरदह,मुहम्मदाबाद में लक्ष्मीशंकर राय ब्लाक अध्यक्ष बाराचवर , कासिमाबाद में मोजम्मिल अंसारी ब्लाक अध्यक्ष भांवरकोल ,सादात में एस एन सिंह ब्लाक अध्यक्ष सैदपुर ,जमानियां में पर्यवेक्षक सुधाकर सिंह ब्लाक अध्यक्ष रेवतीपुर, जखनियां में संतोष कुशवाहा मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष के देखरेख में शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवाया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा यह बताया गया कि 18 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात सरकार ने शिक्षकों कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया जिसके लिये मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही साथ शिक्षकों को यह भी विश्वास दिलाया गया कि जब तक प्रत्येक शिक्षक कर्मचारी को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल जाता तब तक एसोसिएशन संघर्ष जारी रखेगा। आज विकल्प पत्र भरे जाने के कार्य में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश प्रताप सिंह , उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय , कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त मंत्री आनंद सिंह, जिला सचिव राजेश गिरि,राजेश्वर चौहान वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।