गाजीपुर। लंका बाईपास अंन्धऊ आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या को जानते नहीं हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है, लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। शासन ने गांवों के विकास के लिए सड़कों को दुरुस्त व जहां मार्ग नहीं है वहां मार्ग बनाने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव दिए जाने पर धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से लंका बाईपास अंन्धऊ मार्ग का गढ्ढा मुक्त नहीं हो पा रहा है। चौराहा बद्रीचन्द का पोखरा, सोन्हुलियां उर्फ बकुलियापुर नागतारा गांव में गड्ढे में सड़क बन चुकी है। सोन्हुलियां उर्फ बकुलियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फौजदार यादव ने बताया कि वर्षा होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और गहराई पता न होने के चलते दो पहिया वाहन चालक, ई-रिक्शा सवारी वाहन अक्सर गिरते नजर आते हैं। जबकि बड़े वाहन गड्ढों में फंस कर खराब हो जाते हैं और जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने ने कहा कि सरकार कागजों पर तो घोषणा करती है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं होता है। सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जिले के अधिकतर अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। फिर भी जिले की जिलाधिकारी ध्यान नहीं देती है।