गाजीपुर के जमानियां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उपजिला मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने झंडा फहराने के बाद उपस्थित तहसील कर्मियों को बताया कि हम सब 78 वां स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। जिसको लेकर देशभर में कार्यक्रम की तैयारियां होती हैं। उन्होंने शानदार दिल को झकझोर देने वाली इंडिपेंडेंस डे पर स्पीच दिया है। पहली बार किसी उपजिलाधिकारी ने आजादी पर सुंदर पर भाषण देकर सभी का दिल जीत लिया। वही सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा के प्रांगण में झंडा रोहन सर्वानंद सिंह के द्वारा किया गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान विद्यालय संस्थापक श्री सर्वानंद सिंह ने कहा कि हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इंडिपेंडेंस डे। सिंह ने कहा कि चाहे जिस नाम से पुकार लो। लेकिन वो नाम पुकारते हुए। हम सभी को भारत के शूरवीरों की याद न आए। तो दोबारा सोचना। सर्वानंद सिंह बताया कि हम जिस आजादी का जश्न मना रहे हैं। ये उन्हीं की बदौलत है। सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रबंधक रिशु जालान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है। उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी की पंक्तियों के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया था। स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के मनाने के लिए कानूनगो मोहल्ला स्थित मदरसा रजाएं हबीब में तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इसी को लेकर मौलाना जैनुलआब्दीन मुसलमानों से अपील करते हुए। कहा कि भारत को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं,15 अगस्त को मदरसा रजाए हबीब सहन में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाना गया। मौलाना तनवीर रजा सिद्दीकी ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की पहचान है। और यह सभी धर्मों के लोगों के योगदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मदरसे के छात्रों ने तराना-ए-हिंद का पाठ याद कर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित गणमान लोगों के बीच गुनगुनाया। रजा ने बताया कि अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में हिंदू और मुस्लिम समुदायों का समान योगदान था। और यह लड़ाई सभी वर्गों की बलिदान के बाद सफल हुई। लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने दिल को छूने वाली पंक्तियों को सुनाया। सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा,हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा हमें याद दिलाती हैं। कि हमारा देश कितना महान और अनेकताओं से भरा है। एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के प्रबंधक सुबास चंद्र कुशवाहा ने ध्वजारोहण के बाद बताया कि हमारे देश की संस्कृति, भाषा और परंपराएं हमें एक अनोखी पहचान देती हैं। और इस पहचान के लिए हमने कितना लंबा संघर्ष किया है। अनेकों सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। उनके साहस और बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनकी वीरता को नमन करते हुए हमें यह भी याद रखना चाहिए। कि आजादी सिर्फ हमारा अधिकार नहीं। स्वतंत्रता का मतलब केवल विदेशी शासन से मुक्ति नहीं है। आजादी के साथ आती हैं जिम्मेदारियां। हर 15 अगस्त हमें फिर से याद दिलाता है। कि हमें अपनी आत्मनिर्भरता, समानता और स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा। उक्त मौके पर उपजिलामजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर में केंद्र प्रभारी डा, रवि रंजन, सुबास चंद्र कुशवाहा, सत्य प्रकाश मौर्य, अमित कुमार सिंह, चंद्र शेखर सिंह, एल डी जेना आदि लोग उपस्थित रहे।