सडक को गढ्ढा मुक्त करने में किया, श्रमदान
गाजीपुर । अंधऊ बाई पास मार्ग पर आज फतेहपुर सिकंदर (फुल्लनपुर ) में इंडियन बैंक के पास रोड पर जलभराव के कारण बहुत से राहगीर, ऑटो रिक्सा औऱ पैदल आने जाने वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. बरसाती पानी के जमाव से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है. स्थानीय लोगों का जनजीवन बदहाली से भरा है। गली-गली जलभराव और कीचड़ है और उनमें मक्खी-मच्छरों की भरमार है। हर तरफ गंदगी पसरी हुई है। बरसों बरस से यहां के निवासी इससे निजात पाने की गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन आश्वासनों के सिवा आज तक इस गांव को कुछ नहीं मिला। जिसके लिए आज नवयुवक मण्डल समिति के सदस्यों द्वारा जानलेवा रोड को गड्ढा मुक्त किया गया जिससे यहां की जनता द्वारा समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी. समिति के अजीत कुमार यादव, नीलाम्बर राम, आशीष यादव, अजय आर्या, विकास कुमार, विशाल राय, विशाल कुमार, सौरभ कुमार,सन्नी पांडेय, रोहित सिंह,जीवन कुमार, आनंद पाण्डेय, सिद्धार्थ शंकर चौबे, मोनू कुमार, उमेश, रितेश कुमार, विनय यादव दरोगा, दीपक कुमार सिंह, सूरज यादव, अभिषेक कुमार आदि लोगो ने मिलकर सडक को गढ्ढा मुक्त करने में श्रमदान किया।