डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली। इस दौरान बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ बैंड की धुन पर मार्च पास्ट निकाला। साथ ही हाथों में तिरंगा थामे बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाकर रैली निकाली। उपजिलाअधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया एवम सभी बच्चों के साथ सम्पूर्ण रैली में साथ चले। स्कूल के निदेशक हर्ष राय ने उपजिलाअधिकारी मुहम्मदाबाद को पौधा एवं तिरंगा पट्टटा पहनाकर सम्मानित किया। दुभिया मोड़ पहुंच कर वहा उपस्थित सम्मानित नागरिकों को उपजिलाधिकारी महोदय, थानाध्यक्ष महोदय एवम् निदेशक हर्ष राय द्वारा तिरंगे झंडे का वितरण किया गया एवम् सभी को अपने प्रतिष्ठानों एवम् घरों की छतों पर इस तिरंगे झंडे को लगाने के लिए प्रेरित किया गया।