ग्राम पंचायत हेतिमपुर पंचायत भवन के प्रांगण 11दिवासीय रामलीला का किया जायेगा आयोजन
गाजीपुर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में ग्राम पंचायत हेतिमपुर पंचायत भवन के प्रांगण में होने वाले श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में 11दिवासीय रामलीला का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाना है पंचायत भवन पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों द्वारा रामलीला के सफल मंचन हेतु प्रतिदिन रिहर्सल प्रेक्टिस किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम अतरौली हातिमपुर लंगरपुर के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिदिन प्रेक्टिस रिहर्सल किया जाता है शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में तीन 10 2024 से लेकर 11 दिवासीय रामलीला जो 13 10.2024 तक चलेगी रिहर्सल प्रैक्टिस प्रारंभ हो चुका है रामलीला समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान दिनानाथ पासी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार महामंत्री, राजू कुमार उपाध्यक्ष, अमेरिका राम तथा अन्य सदस्य गण दीपक, पवन, अमन, गुलशन, अभिमन्यु, संदीप, सुजीत, सूरज, दिलीप, आदि बच्चों द्वारा तमाम तरह के रोल तमाम तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति होना है ।