पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया
गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने 23 सितंबर 2024 को चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, 1 नाजायज तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस और 2 मोटर साइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई 18-19 सितंबर की रात बकुलियापुर कोल्ड स्टोरेज के पास हुई लूट के मामले में की गई, जिसमें आरोपियों ने एक व्यक्ति और उसके चचेरे भाई से मोबाइल और पैसे छीने थे।गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार (21), गौतम कुमार (19) और सूर्यकान्त चंचल (19) शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सुनसान स्थानों पर रात के समय लोगों से मोबाइल और पैसे लूटते थे। बरामदगी में विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय की अगुवाई में की गई। पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।