गाजीपुर के जमानियां एन एच 24 स्थित बड़ेसर गांव के पास सोनू होटल से 7 शोहदों मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है। की आस पास के ग्रामीणों द्वारा बार बार उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार से मिलकर शिकायत करते रहे। की बड़ेसर में एन एच 24 सड़क किनारे सोनू होटल में प्रतिदिन स्कूली छात्राएं अपने प्रेमी संग पहुंचती। इस तरह की क्रिया कलाप से क्षेत्र बदनाम हो रहा है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार पूरी राजस्व टीम क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ सोनू नमक होटल पहुंचकर छापामारी करना शुरू किया। इस दौरान कई कमरों से युवकों एवं किशोरियों को गिरफ्तार किया गया। तथा सोनू होटल को तत्काल सीज की कार्यवाही की गई। बताया जाता है। की क्षेत्र के बड़ेसर गांव के पास एन एच 24 सड़क किनारे सोनू नामक होटल में प्रतिदिन युवक युवतियों को आते जाते लोगों द्वारा देखा जाता था। परेशान व अजीज आकर ग्रामीणों इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार मंगलवार की सुबह पूरी राजस्व टीम एवं क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव व मय पुलिस कर्मियों के साथ होटल पर धमक पड़े। और फौरन होटल कमरों की तलाशी शुरू किया। तो सभी कमरों  से 7 की संख्या में युवक युवती पकड़े गए। जिसके बाद फौरन होटल को सीज किया गया। तथा सभी युवतियों को परिवार के सदस्यों को बुलाकर सुपूर्त किया गया। तथा सभी पकड़े गए सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही जारी है। बता दें कि एंटी रोमियो के नजर नहीं आने पर छात्राओं के लिए घर आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना रहा की इन इलाकों में एंटी रोमियो की टीम को सुबह से लेकर रात 12 बजे तक गश्त करते रहना चाहिए। ताकि शोहदों पर कड़ी नजर रखी जा सके और महिलाओं और लड़कियों के अकेले में मिलने पर घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया जा सके। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर सोनू होटल में छापामारी किया गया। तो 7 युवकों के खिलाफ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।