फर्जी दस्तावेज पर विद्यालय की मान्यता लेने के चक्कर में गए जेल
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में चल रहे विद्यालय स्वर्गीय सिंहासन सिंह इंटर कॉलेज भड़सर थाना बिरनो गाजीपुर की इंटरमीडिएट मानवी की वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता लेने के लिए फर्जी तरीके से जालसाजी कर पेपर लगाने के आरोप में दो को पुलिस ने भेजा जेल आपको बता दे की बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर निवासी अभय सिंह पुत्र केशव सिंह थाना बिरनो 43 वर्ष व शशिकांत पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसी सागर कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 44 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है आपको बता दे की सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत शशिकांत सिंह के साथ अभय सिंह ने मिलकर अपने उक्त आराजी नंबर 62 का रकबा 0.2040 हेक्टेयर से बढ़ाकर 0.60 हेक्टेयर करके फर्जी मोहर लगाकर प्रमाणित करते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लिया गया था जांच करने पर पता चला कि मान्यता के लिए लगाए गए दस्तावेज फर्जी है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली मुकदमा संख्या 452/ 2024 धारा 318 (4)/338/336 (3)/340 (2)/61(2) बीएनएस बनाम अभय सिंह आदि के विरूद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया इस मौके पर गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडे थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला ,कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।