गोविंदपुर, गाजीपुर। संतोष यादव पुत्र पुन्नू यादव टाटा झारखंड में काम करते थे 17 सितम्बर की रात काल बनकर आई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की धूम थी चारो तरफ चहल पहल थी
संतोष के एक्सिडेंट होने की सूचना जैसे ही परिवार को मिला ,परिवार में मातम पसर गया संतोष की पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया ,
दो मासूमों के ऊपर से पिता का साया हट गया संतोष का एक बेटा कृष्णा यादव उम्र 10 और बेटी नेहा यादव उम्र 7 वर्ष संतोष की पत्नी आशा देवी
परिवार के लोग संतोष की बॉडी को लेने के लिए निजी वाहन से झारखंड के लिए रवाना हो गए सूचना के अनुसार जहां पर संतोष का शौक पड़ा था वहां से कुछ ही दूरी पर संतोष के मामा भी रहते हैं। पीएम होने के बाद शव को गोविंदपुर लाया जाएगा और गाज़ीपुर शमशान घाट अन्तिम संस्कार किया जायेगा