कोतवाली पुलिस कर्मियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा के प्रति लोगों को आश्वस्त किया
गाजीपुर के जमानियां कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने मय पुलिस कर्मियों के संग एन एच 24 होते हुए पांडेय मोड़ तक शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र के बाजारों व मुख्य मार्गों तक गश्त किया। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए। सुरक्षा को लेकर आम जनमानस को आश्वस्त किया। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा उपलब्ध कराया। बताया जाता है। की पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर सभी क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि आपस में प्रेम सौहार्द बनाए रखने के लिए युवाओं दुकानदारों से अपील करते हुए। कहा गया की अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने पर जोर दी। उन्होंने कहा कि शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिया कटिबद्ध है। सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहती है। इसके साथ ही आएदिन गश्त के माध्यम से लोगों को सुरक्षा पैदा करती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह, पुलिस चौकी इंजार्च स्टेशन बालेंद्र यादव, कुंदन आदि के साथ मय पुलिस कर्मी शामिल रहे।