गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित मोहल्ला बुद्धीपुर स्थित कुरैशी लोगों में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार सुबह रात्रि समय पैदल गश्त देख दहशत में बताया जाता है। की किसी व्यक्ति की सड़क व सीवानों में चर रही गाय को पकड़ कर वध किए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन। जिसके कारण मोहल्ला कुरैशी बुद्धिपुर में फैली दहशत। कोतवाली पुलिस ऐसे मामलों में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। बता दें की शुक्रवार की देर शाम को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ एन एच 24 दुरहिया मोड़ होते बुद्धिपुर कुरैशी मोहल्ला पहुंचकर बांधी गई पड़वा को खुलवा और हिदायत दिया। और चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अब और सतर्क हो चुके हैं। पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस अवैध ढंग से की जा रही वध को बर्दास्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वध के बारे में शिकायत मिलने पर कुरैशी बिरादरी के लोगों बक्शे नही जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस कर्मी लगातार सुबह शाम पैदल गश्त पर निकलते है। उस दरमियान किसी के द्वारा प्रतिबंधित गाय काटे जाने की शिकायत मिलता है। तो पकड़े जाने परबस परिवार का एक भी सदस्य बच नहीं पाएगा। स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुरैशी मोहल्ला के लोग सुधर जाए। नही तो इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा एक बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला बुद्धिपुर स्थित कुरैशी मोहल्ले से बार बार शिकायत मिलता है। किसी व्यक्ति के गाय को पकड़ कर उसका वध कर देते है। ऐसे में चेतावनी दी जाती है। की ऐसे अवैध कार्य छोड़ अच्छी जिंदगी जीने के लिए अच्छी सी कोई और रोजगार को चुन लिया जाए। भलाई इसी में सभी का है।