विशेष रिपोर्ट: डा.अरविंद गांधी-वीएनएफए/वि न्यूज/बीबीसी -इण्डिया

चंदौली(दुल्हीपुर ) 5सितंबर। फ्लोरेंस स्कूल में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ बच्चों ने शिक्षकों के साथ केक काटकर मनाया।इस मौके पर सीनियर व जूनियर ग्रुप के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं का शानदार व आकर्षक सजावट किया तथा शिक्षकों को उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में काव्यांजलि, गीत व भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा शिक्षक दिवस देश के समस्त शिक्षकों के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा शिक्षक हमारे जीवन का प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक होते हैं। वह  हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा शिक्षक बिना किसी भेदभाव के बच्चों में निखार लाते हैं, और उन्हें नैतिक शिक्षा एवं संस्कारों से संवारते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि  हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे।


सर्वपल्ली राधाकृष्णन खुद एक बहुत अच्छे टीचर थे। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षकों के गौरव एवं स्वाभिमान के प्रतीक तथा प्रेरणा के स्रोत है। इस अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा, इंजीनियर राजेश कुमार शर्मा,बाबू भाई, शिवांगी शुक्ला, प्रीति पटेल, शबाना मैम, रुखसार, आदि लोग उपस्थित थे।