गाजीपुर। बहादुरगंज चौकी के नवागत प्रभारी बलवेंद्र कुमार ने बुधवार को अपना पदभार संभाला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल की प्राथमिकता अपराधों पर लगाम लगाना और अपराधियों की गिरफ्तारी करना होगी।
बालवेंद्र कुमार ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना उनकी मुख्य जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक को अपनी शिकायत लेकर आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जनता के सहयोग से स्थानीय मुद्दों का निपटारा करने का आश्वासन देते हुए चौकी प्रभारी ने नागरिकों से समर्थन की अपील की।
नवागत प्रभारी के सख्त निर्देशों से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का अहसास हुआ है और उनके प्रति सकारात्मक उम्मीदें बढ़ी हैं।