गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर (पासीपुरवा) निवासी 37 वर्षीय सूर्यकांत, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाने पर तैनात थे, का बुधवार की रात जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। सूर्यकांत 2011 बैच के आरक्षी थे और अपने परिवार में दूसरे नंबर के भाई थे।
उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि एक भाई और एक बहन अविवाहित हैं। सूर्यकांत की पत्नी नीलम, 8 वर्षीय पुत्र नवनीत नयन और 6 वर्षीय पुत्री दीप्ति नयन के अलावा माता-पिता को इस घटना ने गहरा आघात पहुंचाया है। परिवार और समाज में उनकी अच्छाई और समर्पण को याद किया जा रहा है। इस दुखद घटना ने न केवल परिवार बल्कि पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ा दी है। अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सूर्यकांत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मुश्किल समय में परिवार को समर्थन और संवेदना दी जा रही है।