गाजीपुर ।अपोलो (करप्शन फ्री इंडिया संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष- आफताब अंसारी अपोलो, ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 सितंबर 2024 से गाजीपुर में जनप्रतिनिधियों और शासन, प्रशासन, की उपेक्षात्मक रवैया के कारण जनहित के मुद्दों पर ध्यान न देने की वजह से छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य विश्वविद्यालय की मांग सहित नंदगंज की चीनी मिल, अंधउ हवाई अड्डा से चार्टर्ड प्लेन का संचालन, पूर्वांचल कताई मिल बड़ौरा सहित गाजीपुर के किसानों को पोस्ता खेती हेतु नए लाइसेंस सहित, रेनेवल व खरीद बिक्री बाराबंकी की जगह गाजीपुर से चालू करने के लिए (करप्शन फ्री इंडिया संगठन) के बैनर तले मनिहारी ब्लॉक के खड़बाडीह  ग्राम से मांग पत्र के सापेक्ष जनता का समर्थन प्राप्त करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सरौली उर्फ पहितियां गांव में भी कार्यक्रम हुआ! जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इस मिशन को पूरा करने के लिए गांव में नेतृत्व करता भी तैयार किया जा रहा है! लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है! इसी कड़ी में पहेतियां गांव के लिए जनाब सलामुद्दीन इदरीसी, व खड़बाडीहगांव के लिए श्री सचितानंद श्रीवास्तव, को गांव के नेतृत्व हेतु अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई! आफताब अंसारी अपोलो ने एक वार्ता में बताया कि, हमारा उद्देश्य धन कमाना नहीं है! बल्कि खुदा ने मानव के रूप में जो स्वस्थ शरीर दिया है! उस शरीर से जब तक बदन में एक-एक खून का कतरा है! तब तक जितना हो सके लोगों के बीच मानवता का संदेश देते हुए मानव हित के कल्याण के लिए, जो भी आवश्यक चीज हैं! उनको पूरा कराने के लिए साल के 365 दिन अपने को जनता को समर्पित कर दिया हूं! और गाजीपुर के विकास के लिए, इसके सम्मान के लिए, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व शासन में बैठे लोगों से जिस भी तरह का संघर्ष करना पड़ेगा संवैधानिक दायरे में रहते हुए करूंगा! और गाजीपुर जनपद के मान, सम्मान, स्वाभिमान, को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा! इस मिशन में पत्रकार बंधुओ, अन्य सामाजिक संगठन के लोगों, बुद्धिजीवियों, छात्रों, नौजवानों, किसानो, का सहयोग चाहूंगा।