गाजीपुर। आज 5 सितंबर को न्यू होराइजन अकैडमी के बच्चों और शिक्षकों ने धूम धाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया । वरिष्ठ कक्षों के बच्चों ने छोटे बच्चों को पढ़ाने की भूमिका का निर्वहन किया और अपने शिक्षकों को अपने हाथ से बना कार्ड देकर अपनी भावना व्यक्त किया ।गुरु और शिष्य के बीच स्नेह और अटूट रिश्ते की परंपरा को बनाए रखने के लिए पूरे भारत वर्ष में भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, उत्कृष्ठ वक्ता महान दार्शनिक द्वितीय किन्तु अद्वितीय राष्ट्रपति और आस्थावान हिन्दु विचारक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के इसी रिश्ते को और गहरा करने के लिए अपनी उत्कृष्ठ शिक्षा पद्धति के साथ लगातार छात्रों के चहुमुँखी विकास के लिए तत्पर शहर में स्थित न्यू होराइजन अकैडमी स्कूल में भी शिक्षक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
प्रबंध समिति के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विविध आयोजन किया गया और उन्हें उपहार दिया गया ।