29 से चलेगा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान
गाजीपुर। जमानियां विधानसभा चुनावों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 29 अक्तूबर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के प्रांगण से किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर, बीएलओ को संबोधित करते हुए। कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 28 नवंबर तक नाम बढ़ाने, घटाने व संशोधन का काम हो सकेगा। इसे लेकर पिछले दिनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। तथा बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ भी मीटिंग की जा चुकी है। उपजिलाधिकारी ने बताया गया कि विधानसभा क्षेत्रोंं की मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन 29 अक्तूबर को प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही 9,10, 23 व 24 नंवबर को बूथोंं पर विशेष अभियान चलेगा। 28 नंवंबर तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। 24 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियोंं का निस्तारण होगा जब कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। बताया जाता है। कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे। मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के द्वारा महिला महाविद्यालय हेतिमपुर प्रांगण में किया गया। युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए दिया गया सुनहरे मौके को बेकार नहीं होने दें। 29 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत एक जनवरी 2025 को 18 साल के हो रहे युवाओं को मतदाता सूची में अपने नाम शामिल कराने का मौका दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ की तैनाती की गई है। युवा मतदाता ऑनलाइन भी फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, राहुल कुमार के साथ-साथ सुपरवाइजर अजय कुमार विनय पांडे व बीएलओ गोकुल यादव रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।