हंसराजपुर नवापुर दुर्गा पूजा की धूम: पट खुलते ही पूजा पण्डालों पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
ग़ाज़ीपुर। हंसराजपुर नवापुर में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। शारदीय नवरात्र की सप्तमी के मौके पर बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की आराधना की गई। ज्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी को मां के दर्शन को लेकर विधि विधान से पट खोले गए। पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हंसराजपुर नवापुर में जाम जैसी स्थिति दिखने लगी। यह सिलसिला देर रात तक चला हालांकि चौक-चौराहे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। दुर्गा सप्तशती के श्लोक, मां की वंदना व स्तुति से गुंजायमान होने लगा। हर कोई मां की भक्ति में डूबा नजर आया, जबकि मंदिर व पूजा पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनियों से नहला दिया गया। हंसराजपुर नवापुर में बनाये गये एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडालों व मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ने लगा है। कुछ ऐसा ही माहौल ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। जहां जगह-जगह सजधज कर तैयार दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। पूजा पंडालों में सप्तमी के दिन विशेष पूजा आराधना की गई। पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए लोगों के भीड़ पूजा पंडालो पर दिखने लगी। मालूम हो कि गाजीपुर हंसराजपुर नवापुर में 400 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं
अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष बंटी गुप्ता, राहुल गुप्ता विशाल, गुप्ता छोटू, गुप्ता गोविंद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अन्य लोग भी उपस्थित रहे।