गाजीपुर। गोराबाजार के पास एक घायल नील गाय का बच्चा पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी गंभीर स्थिति देखकर तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया। मनोज यादव ने इस नील गाय के बच्चे की स्थिति को गंभीरता से लिया और उसे तुरंत पशु अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।

पशु चिकित्सक शिव प्रकाश तिवारी ने बच्चें का इलाज शुरू किया। डॉक्टर ने पाया कि बच्चे का पैर फैक्चर हो चुका है। उन्होंने प्राथमिक उपचार के तहत कच्चा प्लास्टर लगाने, दवा देने, सुई, मलहम, और पट्टी करने की प्रक्रिया शुरू की।

इस नेक कार्य में स्थानीय समुदाय का सहयोग सराहनीय है। लोग न केवल घायल जानवरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, बल्कि पशु चिकित्सा सेवा को भी सक्रिय रूप से समर्थन दे रहे हैं। समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिह ने बताया कि गाजीपुर में ऐसे प्रयासों से यह संदेश फैलता है कि हम सभी को अपने चार-पैर वाले मित्रों की रक्षा और देखभाल करनी चाहिए।

उम्मीद है कि इस नील गाय के बच्चे की जल्द ही पूरी स्वास्थ्य वर्द्धन होगी और वह फिर से स्वस्थ जीवन जी सकेगा।