भ्रष्टाचार को लेकर गोविंदपुर में पांचवी बैठक संपन्न आवास,नाली को लेकर हुई चर्चा
गाज़ीपुर ,आज गोविंदपुर ग्राम सभा में भ्रष्टाचार मुक्त गांव को लेकर के एक बैठक की गई बैठक में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि आज भी हमारे गांव में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनको आज तक आवास नहीं मिला
गोविंदपुर ग्राम सभा का मठिया में आजादी के 78 साल बाद भी नाली मुक्त पुरवा कहा जाना गलत नहीं होगा क्योंकि आज तक इस पुरवा में सभी लोग अपने घर के सामने ही घर का गंदा पानी रोकने को विवश है । विकास को तरसता यह गांव, गांव के लोगों का कहना है ,कि आज तक सिर्फ वोट लेने के लिए सभी लोग आते हैं लेकिन जब विकास करने की बारी आती है तो पूर्वे के लोगों की बातों कोअनसुना कर देते है ।
मुनेश्वर सागर ने कहा कि अनुसूचित जाति का होने की वजह से विकास के मुख्य धारा से दूर किया जाता है। नहीं तो आजादी के 78 साल बाद भी यह दुर्दशा नहीं होती और ना ही परिवार नाली खड़ंजे जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दर दर की ठोकर खाता रहा है।समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि एक-एक गरीब की लड़ाई संस्था के द्वारा लड़ी जाएगी और सभी पात्र लोगों को आवास दिलवाया जाएगा जो उनका अधिकार है अब जाती बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सौहार्द बंधुत्व मंच के संयोजक हिमांशु मौर्य ने पूरे ग्राम सभा में पात्र लोगों के आवास v विभिन्न लोगों के घर में जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया
नाली और खड़ंजा को लेकर खण्ड विकास अधिकारी मरदह को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा
इस बैठक में सुदामा राम, सकराज राम, दूधनाथराम ,नंदलाल सिपाही ,अजीत कुमार, नंदू जी, सुरेंद्रनाथ राम,रामनिवास राम, अंबिका राम, दिनेश गौतम, वी सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही ।