तहसील मुख्यालय परिसर स्थित हजरत फूल शाह रहमतुल्ला अलैह, हजरत गदा शाह रहमतुल्ला अलैह की उर्स मुबारक पर दोनों मजारों पर की गई, चादर पोशी
गाजीपुर के जमानियां के स्थानी तहसील मुख्यालय परिसर में स्थित हजरत फूल शाह रहमतुल्ला अलै, की मजार पर हजरत गदा शहीद रहमतुल्ला अलै की मजार पर नगर कस्बा सहित दूर दराज से आए जायरीनों ने चादर पोशी की। इस दौरान मुल्क की तरक्की के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। हजरत फूल शाह रहमतुल्ला अलै की शान में बुधवार की देर शाम को मनकबत के कलाम पेश किया गया। बताया जाता है। की बुधवार की रात हजरत फूल शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स-ए-पाक के मौके पर कई जगहों के जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। उर्स-ए-पाक जेरे हाफिज तौहीद रजा की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। उक्त मौके पर मजार की देखरेख करने वाले इरशाद सलमानी ने मजार उसके आस पास झालर बत्तियों की सजावट में लगे रहे। उर्स के मौके पर कव्वालों ने नातिया कलाम पेश किया। और अपनी तरन्नुम भरी आवाज में एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कई अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। सैकड़ों ज़ायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजक के तरफ से भरपूर सुविधा मुहैया कराई गई। ताकि दूर दराज से आने वाले जायरीन एक अच्छा पैग़ाम लेके जाएं। ईशा नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी व चादर शरीफ़ पोशी नमाज़ ईशा के बाद कव्वालों ने नातिया कलाम पेश करते हुए। तरन्नुम आवाज में गुनगुनाया तूने करम किया मुझे अपना बना लिया। नगर कस्बा सहित दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से आए जायरीनों ने हज़रत गदा शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार व हजरत फूल शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पर सैकड़ों महिला पुरुष जायरीनों ने चादर पोशी के लिए तशरीफ लाए और देर रात तक चादर पोशी का सिलसिला चलता रहा। इस मौके पर एडवोकेट मेराज हसन, इरशाद सलमानी, एहसान अंसारी, सेराज हसन, मोहम्मद चांद शाह, पेशकार राईन, ईस्माइल राईन, मोहम्मद असलम पान वाले, आजाद शाह आदि लोग शामिल रहे। तकरीरी प्रोग्राम में शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा सिद्दीकी, हाफिज तौहीद रजा, नूरी मस्जिद के मौलाना महमूद, मौलाना जुल्फेकार आदि उलमाए किराम खुसूसी तकरीर पेश की।