वाराणसी।भारत की प्रमुख गैर -सरकारी गुप्तचर एजेंसी "अपराध निवारण अन्वेषण समिति" (क्राइम प्रिवेंशन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो- सीपीआईबी) द्वारा अपराध एवं भ्रष्टाचार पर लगाम कसने एवं इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही करने के निमित्त अपने सदस्यों को प्रशिक्षित करने हेतु "ट्रेनिंग वर्कशॉप फॉर रोल ऑफ सीपीआईबी & को-ऑपरेशन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन इन प्रिवेंशन ऑफ क्राइम & करप्शन" विषयक सेमिनार रविवार को पराड़कर भवन स्थित पत्रकार वार्ता कक्ष मे सीपीआईबी अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी एडवोकेट के मुख्य आतिथित्व में सकुशल संपन्न हुई।
सीपीईबी अध्यक्ष एवं अधिवक्ता डॉ अरविंद गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान सहित सेमिनार से संबंधित विषयगत पहलुओं पर क्रमवार विस्तार से प्रकाश डाला और संस्थान के गतिविधियों, कार्य संचालन और शासन- प्रशासन के सहयोगों के आदान-प्रदान और अपराध व अपराधियों तथा भ्रष्टाचार की पर्दाफाश जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया एवं विशेष सचिव राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने सदस्यों अन्वेषक पदाधिकारीगण को विस्तृत रूप से कार्य प्रणाली शैली और उसे संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया तथा अपर सचिव डॉक्टर जमीरुल इस्लाम एवं सचिव डॉ शिव सुंदर गांगुली ने भी अन्वेषक सदस्यों को विधिक रूप से प्रशिक्षित कर कार्य करने की दिशा में निर्देशित किया ।
सेमिनार की अध्यक्षता की सीपीआईबी सीपीआईबी निदेशक डॉ सविता पूनम ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी पदाधिकारी अन्वेषक सदस्यों तथा समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं अपने उद्देश्यों के तहत कार्य में तल्लिनता से लगने का दिशा निर्देश दिया।
सेमिनार में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, रमेश कुमार कनौजिया, देवेंद्र शर्मा, सतीश कुमार, उस्मान अली अंसारी, को अशोक कुमार विश्वकर्मा सहित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।