गाजीपुर। आज 3 अक्टूबर 2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने नवरात्रि और दुर्गापूजा पर्व के मद्देनजर कस्बा सैदपुर में पैदल गश्त की। गश्त का मार्ग रेलवे क्रॉसिंग से शुरू होकर कस्बा सैदपुर होते हुए चंदौली पुल चौराहे तक फैला। इस रूट मार्च का उद्देश्य आम जनमानस में शांति और सुरक्षा की भावना का संचार करना था, ताकि त्यौहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके।
इस दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी सैदपुर, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षित त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी समस्या के लिए लोगों को तुरंत सूचित करने की सलाह दी।
गश्त के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और विश्वास दिलाया कि वे अपने आस-पास की गतिविधियों पर नज़र रखेंगे। इस प्रकार की गश्त आगे