गाज़ीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को पी०जी० कालेज, गाज़ीपुर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गाज़ीपुर, परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं अन्य मन्चासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है और प्रधानमंत्री जी ने युवाओं के माध्यम से 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने युवाओं से अपील किया, कि वे अपने दायित्यों का सही तरीके से निर्वहन करें, जिससे भारत को इस लक्ष्य को पाने में मदद मिले। उन्होंने यह भी कहा कि देश की संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं, और हमें इन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि राजेश यादव ने कहा कि परिवर्तन हमेशा युवाओं के बल पर होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि दुनिया में बड़े परिवर्तन युवाओं के द्वारा ही लाए गए हैं।

उत्सव के दौरान विज्ञान मेला का आयोजन भी किया गया, जिसमें अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। नगरपालिका अध्यक्ष ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और युवा कल्याण विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी का स्वागत किया और युवा उत्सव का विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम में कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे, जिनमें केपिलदेव उपनिदेशक नेहरु युवा केन्द्र, जिला कीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, प्राचार्य पी०जी० कालेज डा० राघवेन्द्र पाण्डेय, प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कालेज, शम्भू सरण प्रसाद, प्राचार्य राजकीय पालटेक्निक डा० सौरभ पाठक, सुबास चन्द्र लेखा सहायक, श्रेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिन्धुजा यादव, किशनचन्द, आचंल सिंह, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, वकार खान, रविशंकर प्रसाद, अमरनाथ कुशवाहा, कनिष्ठ सहायक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

निर्णायक मण्डल में विद्यानिवास पाण्डेय, सुश्री शशिकला एवं अनूप राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार है:

विज्ञान मेला समूह-राजकीय पालिटेक्निक, गाजीपुर प्रथम व द्वितीय। विज्ञान मेला एकल- राजकीय पालिटेक्निक, गाजीपुर प्रथम। कहानी लेखन-अनुराग चौबे प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, जयप्रकाश तृतीय। कविता लेखन-अदिति गौतम सिंह प्रथम, दीपशिखा द्वितीय, सान्या जायसवाल तृतीय । चित्रकला-मानसी श्रीवास्तव प्रथम, मनीष गुप्ता द्वितीय, विवेक राज तृतीय। भाषण-आनंद वर्मा प्रथम, जिकरा खातून द्वितीय, अर्चना प्रजापति तृतीय। लोकगीत (एकल) शिवानी पाण्डेय प्रथम, विजय विश्वकर्मा द्वितीय आकाश तृतीय। लोकगीत (समूह) गन्धर्व म्यूजिकल एकेडमी सदर प्रथम लोकनृत्य (एकल) सोनम कुमारी प्रथम लोकनृत्य (समूह) राजकीय महिला महाविद्यालय प्रथम, गन्धर्व म्यूजिकल एकेडमी द्वितीय

युवा उत्सव का यह आयोजन न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अपने कौशल को निखारने का भी प्रेरित करता है।