गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव में मंगलवार रात हौसला बुलंद चोरों ने सुरेश शर्मा के घर में चोरी की। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और करीब 40,000 रुपये नगद के अलावा सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए।
परिवार के सदस्य बताते हैं कि चोरों ने घर के दो कमरों में सोए पुत्र और पुत्रवधू को बाहर से सिटकिनी लगाकर रोक दिया और बगल के कमरे का ताला तोड़कर दो बक्से और बैग चुरा लिए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई।
गांव के पश्चिम सिवान में बक्से और बैग मिले, लेकिन उसमें से नगद पैसे और आभूषण गायब थे। चोरों ने पास पड़ोस के अन्य घरों की सिटकिनी भी बंद कर दी थी और रास्तों पर कांटे फैला दिए थे, ताकि लोग आसानी से वहां न पहुंच सकें। सुरेश शर्मा ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।