विशेष रिपोर्ट :उपेंद्र यादव - वि.न्यू./वीएनएफए/बीबीसी- इण्डिया

वाराणसी। वेजेनटम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड कं. के डायरेक्टर देवाशीष खमारू के अस्वस्थ पिता दिलीप खमारू तथा गांधियन मीडिया ग्रुप. के प्रतिनिधि राजेश आजाद ने  परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंगलो में आयोजित एक प्रेस पत्रकार  वार्ता में  बताया कि इंदौर निवासिनी नीलोफर साहू उर्फ़ निलोफर गुलाब खान द्वारा अपने मित्र अविनाश नेमचंद जैन व अन्य के साथ भारी षड्यंत्र करके वाराणसी स्थित प्रसिद्ध वेजेंटम कंपनी के डायरेक्टर  देवाशीष खमारू के विरुद्ध झूठ ,निराधार एवं  कूटरचित ,भ्रामक , आरोप लगाकर बदनाम करने,तथा वित्तीय साख गिराने और पुलिस प्रशासन एवं मीडिया से गलत गलत तथ्यों को बताकर गुमराह किया जा रहा है  एवं  नित्य प्रतिदिन नए-नए हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं।  

       उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कंपनी के सहकर्मियों , शेयर ग्राहकों का मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्पीड़न करने के साथ ही आम जनता के बीच उक्त प्रतिष्ठित कंपनी की प्रतिष्ठा धूमिल करने का घोर आपत्तिजनक और निंदनीय साजिश रचा जा रहा है , जिस पर तत्काल अंकुश लगाने और निलोफर व अविनाश द्वारा कंपनी के विरुद्ध लगाए जाने वाले इन मनगढ़ंत ,  कूटरचित आरोपो की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने के साथ ही इनकी निजी अचूक  चल - अचल  संपत्ति और उनके आय  की  जांच करते हुए इन दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा कायम कर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही करने के निमित्त गांधियन मीडिया ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश आजाद ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर तथा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है।