गाजीपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना तैयार की है। दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन के चलते 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक यह योजना लागू होगी। भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगेगी। महाराजगंज हाइवे से आने वाले वाहन जंगीपुर की ओर redirected होंगे। चौकिया बाजार से भी भारी वाहन हाइवे की तरफ मोड़ दिए जाएंगे। अरशदपुर मोड़ से जंगीपुर आने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहनों को अटवा मोड़ पर कासिमाबाद की ओर मोड़ा जाएगा। भावरकोल से आने वाले भारी वाहनों को बैजलपुर पेट्रोल पंप तिराहे से कासिमाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बलिया से आने वाले भारी वाहनों को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास से वापस मोड़ दिया जाएगा। कासिमाबाद और लावा मोड़ से आने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। करण्ड़ा से आने वाले भारी वाहनों को पुलिस लाइन होते हुए हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर भेजा जाएगा। यह उपाय सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।