खाकी के पहरे में कोटेदार का किया गया चयन
गाजीपुर । मरदह ब्लॉक के गोबिंदपुर ग्राम पंचायत कीलंबे वक्त से रुकावट में चल रहे कोटेदार के चुनाव को कराया गया सम्पन्न।, खाकी के पहरे में कोटेदार का किया गया चयन। मिलों जानकारी के अनुसार बता दे की लगभग दो साल पहले राशन की दुकान को निरस्त की गई थी। नए कोटेदार के चयन के लिए चार बार खुली बैठक आयोजित की गई, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण बैठक टलती रही। वहीं आज 21 अक्तूबर सोमवार को दोपहर खुली बैठक हुई जिसमें ब्लॉक के अञ्ड आईएसबी भूपेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, कुमुद श्रीवास्तव, प्रभाकर पांडे, अवधेश कुमार, राजेंद्र यादव, की निगरानी में चुनाव हुआ। जहां प्रत्याशी राहुल कुमार पाण्डेय, अजय पति सोनी, सुधीर चौबे मैदान में रहे। ग्राम प्रधान सूबेदार यादव, व सेक्रेटरी और प्रशासन की मौजूदगी में यह चुनाव संपन्न हुआ जीसमें राहुल कुमार पांडे को 130 वह प्रतिद्वंदी अजय को 50 बोट मिले और गोविंदपुर कीरत का नया कोटेदार राहुल कुमार पांडे को बनाया गया। ग्राम प्रधान सुबेदार यादव ने शांतिपूर्वक कोट की चुनाव को संपन्न कराने में ब्लॉक के अधिकारी व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।