गाजीपुर: गाजीपुर में थाना सुहवल के अंतर्गत एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सीता राम, पुत्र स्व. बजरंग दास, निवासी मुहल्ला छोटा महादेवा, गोराबाजार के रूप में हुई।
इलाज के दौरान, जब उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई, तो समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह और सूरज के सहयोग से लाश को मर्चरी रूम में रखा गया। मृतक अविवाहित थे और उनके भतीजे सूर्य मोहन ने लाश की शिनाख्त की।
पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद, लाश को सूर्य मोहन और परिजनों को सुपुर्द किया गया। अंतिम संस्कार के लिए मृतक की लाश को अति प्राचीन श्मशानघाट ले जाकर शुद्ध लकड़ी से जलाया गया। इस कार्य में समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।