गाजीपुर के जमानियां बिजली कटौती का समय सुबह 715.से 815 तक और लगभग 10 बजे से आधे घंटा और 2.30 से 4 बजे तक कटौती होने से चरमराई। जिसका लाभ पीएम सूर्य घर योजना वालों को नही मिल पा रहा है। बताया जाता है। की भारत सरकार ने सौर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दिया है। लेकिन प्लेट चार्ज करने बिजली आपूर्ति रोस्टिंग के चलते लाभ लेने वालों को काफी दिक्कत होने लगी है। बता दें कि इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी (एनपीआईए) और राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत, डिस्कॉम को अपने-अपने क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाजनक उपाय करने की आवश्यकता बताया गया। जैसे कि नेट मीटर की उपलब्धता, समय पर निरीक्षण और प्रतिष्ठानों को चालू करना, विक्रेता पंजीकरण और प्रबंधन किया जाना है। हेमंत कुमार यादव, विनोद यादव, ताबिश अंसारी, बबलू डाक्टर,सुशीला सिंह, माधुरी पांडेय, आदि दर्जनभर लोगों ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लाभ लेने के लिए लगाई गई। लेकिन उसको चार्ज कैसे किया जाए, जब बिजली की कटौतीअपने चरमसीमा पर है। पीड़ितों ने यह भी बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाया गया। लेकिन बिजली कटौती के करण चार्ज के अभाव में शोपीस बना हुआ है। अगर यह कहां जाए की रूफ टॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं। तो सरासर बकवास क्यों की बिजली से चार्ज होना है। ऐसे में बिजली कटौती इसके लिए नासूर बना हुई है।