हेल्थ इज वेल्थ स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं, रखें विशेष ख्याल,  बृजेश कुशवाहा प्रबंध निदेशक

 

 दुल्लहपुर-गाजीपुर, जखनियाँ तहसील के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले माँ शारदा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच कर उचित परामर्श व रोगों के अनुसार उनको निःशुल्क दवा भी दिया गया।जहाँ डॉ०राजेश यादव व डॉ०आर०एन०यादव द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा हासिल कर विद्यालय, परिवार, समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

 विद्यालय के प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय का सदैव से उद्देश्य रहा है कि बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करें और यह तभी सम्भव है जब इनका स्वास्थ्य अच्छा हो जिस उद्देश्य से आज माँ शारदा कॉलेज आफ फार्मेसी  के तरफ से सभी बच्चों का निःशुल्क जाँच कर उनको स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सकों द्वारा जागरूक करते हुए उचित परामर्श,दवा,व रोगों के अनुसार योगा की जानकारी दी गई। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सैकड़ो लोगों का ब्लड सैंपल का टेस्ट किया और जरूरत के हिसाब से उनका दावा भी दी गई विद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य,प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा,शिक्षक सीवी चौहान, आकाश भारद्वाज, सुजीत मौर्य,वर्षा जायसवाल, चन्द्रकेश गुप्ता, संगीता हेमकर, सरोज यादव,दिनेश यादव,प्रमोद यादव  सहित अन्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा।