गाज़ीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में माय भारत पोर्टल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर "ये दिवाली माय भारत के साथ" कार्यक्रम का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक धूमधाम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के संबंध में विजय शंकर वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय स्टीमर घाट पर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। 28 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे नई सब्जी मंडी, एम एच स्कूल के पास व्यापक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ होगा। इसके बाद, 29 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे सिंचाई विभाग चौराहा तथा लुदर्श कॉन्वेंट स्कूल के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 30 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे पुरानी सब्जी मंडी, चीतनाथ एवं रौजा तिराहा पर भी स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में व्यापार मंडल, ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग प्राप्त होगा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि गाज़ीपुर को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा, "जब जनपद स्वस्थ होगा तो लोगों का स्वास्थ्य भी उत्तम होगा और यह बिना जन सहयोग के संभव नहीं है।" उन्होंने अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों और आम जनता से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम स्थलों पर समय से पहुंचकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें और "ये दिवाली माय भारत के साथ" कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश वर्मा, उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नवीन चंद्र जायसवाल, जिला युवा कोषाध्यक्ष नंदन जी शर्मा, जिला युवा महामंत्री शमशेर आलम उर्फ सोनू रायनी, नगर युवा संगठन मंत्री सुनील वर्मा, जिला मंत्री राम जी कुशवाह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने इस पूरे अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और सभी का आह्वान किया कि जन भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सामूहिकता और एकता की भावना को भी मजबूत करना है।