गाजीपुर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में निवर्तमान सीएमओ डॉ देश दीपक पाल सर का आज विदाई समारोह एवं नवागत सीएमओ डॉक्टर सुनील पांडेय सर सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें समस्त एडिशनल सीएमओ व डिप्टी सीएमओ तथा जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएमओ ऑफिस के सभी पटल सहायक मौजूद रहे। निवर्तमान सीएमओ डा.देश दीपक पाल सर जनपद में 1 वर्ष 3 महीने 15 दिन अपनी सेवाएं एक उत्कृष्ट अधिकारी हीं नही एक अभिभावक के रूप में दी। जिसकी सभी ने सराहना की।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.देश दीपक पाल की पूरे स्वास्थ्य महकमें ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। इनके कार्य की सभी ने सराहना की।इसी क्रम में आयुष्मान भारत डीजीएम अरविंद कुमार यादव ने कहा कि मेरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कार्य करने का कार्यानुभव महज अल्पकाल का था। आप विभागाध्यक्ष/प्रशासक के रुप में कम लेकिन अभिभावक व मार्गदर्शक के रुप में हमेंशा खडे़ रहे।आपका स्थानांतरण वरिष्ठ परामर्शदाता बाराबंकी जनपद में हुआ। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपकी विदाई के समय हमनें बस एक ही सवाल आपसे किया कि अगर कोई व्यवस्था हो तो साहब अपने साथ हमें भी लेते चलिये। पर आपने बड़े सालिनता से अल्प शब्दो में कह दिया की मै आप सभी के साथ हूं।मैने दबी जुबान में जो कहा आपने किया।
सर अब बस एक ही सवाल आपसे हमेंशा रहेगा
जाते जाते ये तो बता जा अब हम जीयेगे किसके लिए
इस मौके पर एडिशनल सीएमओ डा.राम कुमार, डा संजय सिंह, जांच अधिकारी नोडल डा शिशिर शैलेश, वसीम हैदर, प्रमोद कुमार, राघवेंद्र शेखर सिंह, मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।