गाजीपुर, 23 अक्टूबर: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और मीना मंच के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक प्रबंधन संस्थान, प्रयागराज में दो दिवसीय जनपद स्तरीय संदर्भदाताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण "स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी" के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें गाजीपुर जनपद से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर के प्रवक्ता डॉ. शाजिया रसीदी और डॉ हरिओम प्रताप यादव समेत जनपद के अन्य चार मास्टर ट्रेनर के रूप में भावना राय, रिंपू सिंह, सुमन चौहान और समरेंद्र बहादुर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों को मीना मंच की कार्यप्रणाली और उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मीना मंच का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके तहत अरमान मॉड्यूल और "प्रगति के पंख" पुस्तिका के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम जैसे गुड टच-बैड टच, स्वच्छता, टीम भावना, और लैंगिक समानता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी ब्लॉकों में प्रत्येक शनिवार को मीना मंच का आयोजन सुनिश्चित करने हेतु डीसी बालिका और डायट संकाय के द्वारा प्रत्येक माह इस कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी साथ ही बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी योजनाएं बनाई जाएंगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से जनपद स्तर पर मीना मंच को मजबूत बनाने और बालिका शिक्षा को व्यापक रूप से बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया ।