गाजीपुर के जमानियां वर्षा ऋतु बीतने के बाद ठंड की आहट एवं दस्तक देते ही एन एच 24 सड़क किनारे व्यवसायी दुकानदारों द्वारा गरम कंबल की दुकानें सजने लगी है। राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं ब्लाक बाउंड्री के पास सड़क किनारे सामान बेच रहे। व्यापारी जमाल अहमद, शाहिद जमाल, बेलाल, कमाल, जाहिद आदि ने बताया कि विगत 10 वर्षों से इस एन एच 24 सड़क किनारे गर्म कंबल एवं अन्य समानों की बिक्री शुरू की गई है। उन्होंने बताया की एन एच 24 सड़क किनारे बेचने के कारण ग्राहकों को किफायती कीमत में गर्म कंबल आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बनारस से मांगा कर कंबल 3500. 600. 500. 1000. 1200 में अच्छी क्वालिटी में बेचा जा रहा है। जिसे ग्राहक भी हाथो हाथ खूब पसंद कर रहे हैं। छोटे दुकानदारों ने बताया कि  चादर,रजाई, स्पंज तकिया, कंबल, मच्छरदानी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। कंबल खरीद अभी कम हो रही है। दुकानदारों ने यह भी बताया कि कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के गर्म कंबल मिल रहा है। लेकिन खरीदारी धीमी होने से परेशानी का सबब बना हुआ है। जब की गरीब लोगों के लिए बहुत ही सहूलियत दी जा रही है। शाहिद जमाल, बेलाल, कमाल, जमाल, जाहिद आदि व्यवसाई दुकानदारों ने बताया कि किफायती कीमत एवं काफी गर्म रहने के कारण कंबल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कम मूल्य पर बेचने के बाद भी खरीदारी नही हो पा रही है।