गोरखपुर। 29 अक्टूबर 2024 को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक रेलवे और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान, प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर पर स्थित पानी पीने की टोटी के पास एक संदिग्ध युवक की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान धनञ्जय कुमार (21 वर्ष), पुत्र जितेन्द्र मुखिया, निवासी कमलपुर थाना बिरौल, जनपद दरभंगा, बिहार के रूप में हुई। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें धनञ्जय के पास से 48 बोतलें नाजायज आफिसर्स च्वाईस ओरिजनल व्हिस्की की बरामद की गई। बरामद शराब की कुल मात्रा 180 मिलीलीटर थी, जो मिलाकर लगभग 8 लीटर 640 मिलीलीटर बनती है। इसकी कुल कीमत 5760 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक श्री राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार यादव और कांस्टेबल चन्द्रिका प्रजापति शामिल थे। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु.अ.सं. 24/24 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल दें, जिससे ऐसे अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।