गाजीपुर। जिले में एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने सैदपुर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय से एक सहायक लेखाकार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी सहायक लेखाकार का नाम सुजीत कुमार शर्मा है, जो कि गाजीपुर जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौली गांव का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद, एंटी करप्शन टीम उसे सैदपुर कोतवाली लेकर पहुंची, जहां आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

घटना का विवरण देते हुए पीड़ित सहायक अध्यापक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि वह सैदपुर के मलिकपुर गांव के निवासी हैं और ककरही गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। 28 अक्टूबर को विभागीय कार्य से वह विद्यालय से बाहर गए थे, तभी खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने उन्हें अब्सेंट कर दिया।

जब उन्होंने यह बात खंड शिक्षा कार्यालय में सुजीत कुमार शर्मा से साझा की, तो उसने उन्हें अब्सेंट को प्रेजेंट करने के बदले ₹10 हजार की घूस मांगने की बात कही। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की, जिसके परिणामस्वरूप एंटी करप्शन टीम ने आज सहायक लेखाकार को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

सैदपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।