गाजीपुर, 21 नवंबर 2024: गाजीपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां स्वाट, सर्विलांस और थाना जमानियाँ की संयुक्त टीम ने 915 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस हेरोइन की बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।

यह कार्रवाई 20 नवंबर 2024 को की गई, जब थाना जमानियाँ के उ0नि0 अजय कुमार व उनकी टीम ने करमहरी बार्डर के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल (नं. UP61AN 0554) और 915 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले में थाना जमानियाँ में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:

1. प्यारे चौधरी पुत्र मुक्खन चौधरी, निवासी नरसिंहपुर, थाना जमानियाँ, गाजीपुर (उम्र लगभग 47 वर्ष)

2. अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट, निवासी तेहरा चौरस्ता, थाना बिहिया, भोजपुर (बिहार) (उम्र लगभग 24 वर्ष)

बरामदगी का विवरण:

915 ग्राम नाजायज हेरोइन, कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये

एक मोटरसाइकिल (नं. UP61AN 0554)

आपराधिक इतिहास:

मु0अ0सं0 331/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना जमानियाँ, गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1. उ0नि0 अजय कुमार, थाना जमानियाँ

2. उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, प्रभारी सर्विलांस टीम

3. स्वाट टीम, गाजीपुर

इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाया है और अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है।