गाजीपुर। भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय और उनके साथियों की 20वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में स्व. कृष्णानंद राय के साथ श्याम शंकर राय, रमेश राय, अखिलेश राय, निर्भय उपाध्याय, शेषनाथ पटेल और मुन्ना यादव की शहादत को याद किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि स्व. कृष्णानंद राय और उनके साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और माफिया और अपराधी किसी भी सूरत में नहीं बच सकते। तिवारी ने यह भी कहा कि इन अपराधियों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।
पूर्व विधायक और स्व. कृष्णानंद राय की धर्मपत्नी अलका राय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी के सफाए से अभी अपराधियों के पेड़ की सिर्फ एक टहनी कटी है। हमें मिलकर इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। अलका राय ने क्षेत्र की गरीब महिलाओं को कंबल भी वितरित किए।
श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र राय सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अभिनव सिंहा, विनोद अग्रवाल, पीयूष राय, सुनील राय, विजय प्रताप राय, अरूण राय, कृपाशंकर राय जैसे लोग शामिल थे। सभा की अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने की।
इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया और स्व. कृष्णानंद राय की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने का वचन लिया।