गाजीपुर, 10 नवम्बर 2024: राजकीय प्लेस ऑफ़ सेफ़्टी/राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर में 10 नवम्बर 2024 को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर महाहर जनपद गाजीपुर के सहयोग से हुआ, जिसमें योग प्रशिक्षक श्री धीरज राय और सैय्यद सलमान हैदर ने बच्चों और स्टाफ़ को योगाभ्यास कराया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार, सचिव जिला विधीक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, और विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सोनी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों और कर्मचारियों को योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम की विधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने भद्रासन, तितली आसन, मर्जरी आसन, सूर्यभेदी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, और भ्रमरी प्राणायाम जैसे प्रमुख आसन और श्वास तकनीकों का अभ्यास कराया। इसके साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद मिल सके।


इस शिविर में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें श्री विजय कुमार, श्री संजय कुमार सोनी, श्री रतन श्रीवास्तव (लिगल डिफेंस काउंसलर), श्री राम अंचल मौर्य (प्रभारी अधीक्षक राजकीय प्लेस ऑफ़ सेफ़्टी गाजीपुर), श्री रियाज़्जुद्दीन (व्याम प्रशिक्षक), और अन्य सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

शिविर में उपस्थित बच्चों और कर्मचारियों ने योग के महत्व को समझा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हुए। योग शिविर के बाद, बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इससे उनकी आत्मविश्वास और समग्र विकास में भी मदद मिलेगी।


कार्यक्रम के आयोजन में जिला कार्यक्रम प्रबंधन श्री अखिलेश गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन में मदद की। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं, जो उन्हें जीवन में बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।