भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के गाव शेरपुर खुर्द स्थित माँ काली मंदिर का 21 वां वार्षिक महोत्सव मंगलवार को भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव को लेकर दो दिन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पहले दिन सोमवार को मां काली की पूजा अर्चना भव्य तरीके से की गई एवं रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु व बच्चों ने भाग लिया। पूजन कार्य पंडित पारसनाथ पांडेय ने किया।कार्यक्रम के पूर्व मंदिर को झालर लाइट,दीप ,फूल माला से भव्य तरीके से सजाया गया था । महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को संध्या पांच बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद के मशहूर भजन गायक रामाकान्त तिवारी व नीतीश मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजन व डाला छठ का गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।भक्तों ने बीच बीच में काली माता का जयकारे लगाते रहे।जागरण कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तमय हो गया।इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय,राजेश राय बागी, आशीष राय सिंटू, ओमप्रकाश राय
संकल्पकर्ता जयप्रकाश राय,व्यवस्थापक राजू शंकर राय, अध्यक्ष मिथुन यादव ,रबिश राय,शेषनाथ यादव,बब्बन यादव, रामायण यादव, धनजी राय, मनजी राय,सन्नी राय, बंटी राय, विनोद यादव,अंशू राय, गोलू राय,अभिषेक राय, आलोक राय,भरत चौधरी, अजय चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।